Honour Killing: UP में प्रेमी-प्रेमिका को कमरे में बंद कर जिंदा जलाया, दोनों की मौत | वनइंडिया हिंदी

2020-08-06 1,369

In Banda, Uttar Pradesh, a sensational case of burning the lover-girlfriend by the girl's kin in a room alive for false pride has come to light. After this incident, the lover died in the district hospital, while the girlfriend died on the way to Kanpur. After the death of both lovers, sensation spread in the area. The whole matter is being investigated. After the incident, IG Chitrakoot Satyaprakash reached the spot and registered a case against 9 family members and arrested 4 accused.

उत्‍तर प्रदेश के बांदा में बुधवार को झूठी शान के लिए प्रेमी-प्रेमिका को लड़की के परिजनों द्वारा कमरे में बंद कर जिंदा जलाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. इस घटना के बाद प्रेमी की जिला अस्पताल में मौत हो गई, वहीं प्रेमिका की कनपुर ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई. दोनों प्रेमी युगल की मौत के बाद इलाके मे सनसनी फैल गई. पूरे मामले की तफ्तीश में की जा रही है. घटना के बाद आईजी चित्रकूट सत्यप्रकाश ने मौके पर पहुंच कर परिवार के 9 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराकर 4 आरोपियों को गिरफ्तार करवाया.

#HonorKilling #UttarPradesh #Banda

Videos similaires